नींद आना खत्म हो जाय जहाँ सें
जिंदगी के सफर की शुरुआत होती है वहाँ से
थोड़े से धूप और गर्मी मे जहाँ परेशान हो जाते हे हर कोई
वही लगातार बगैर पलक झपके तरोताज़ा महसूस करता हे कोई
हे उसके पास शिव के प्रीत की पूंजी
तभी तो किसी संकट मे बाल बांका नहीं कर पाता कोई
हर हर महादेव